Friday, May 8, 2020

IAF Mig-29 fighter jet crashes in Punjab, pilot safe

IAF Mig-29 fighter jet crashes in Punjab, pilot safe

An Indian Air Force (IAF) Mig-29 fighter jet has crashed in Punjab. The pilot of the fighter jet managed to eject safely before the crash.



An IAF Mig-29 fighter jet has crashed in Punjab. (Photo: Reuters/Representational image)
An Indian Air Force (IAF) Mig-29 fighter jet on Friday crashed in Chuharpur village in Punjab after it developed a technical snag.
The fighter jet, which was on a training mission from an Air Force base near Jalandhar, met with a snag and burst into flames soon after it crashed into a field in the village.
The Mig-29 jet pilot managed to safely eject before the accident and has been rescued by a helicopter, said the Indian Air Force.
"On 08 May 20, at 10:45 am, one Mig-29 aircraft airborne on a training mission from an Air Force base near Jalandhar met with an accident. The aircraft had developed a technical snag and the pilot ejected safely as he was unable to control the aircraft. The pilot has been rescued by a helicopter," a statement issued by IAF said.
"A Court of Inquiry has been ordered to investigate the cause of accident," the statement added.


n Indian Air Force (IAF) Mig-29 fighter jet on Friday crashed in Chuharpur village in Punjab after it developed a technical snag.
The fighter jet, which was on a training mission from an Air Force base near Jalandhar, met with a snag and burst into flames soon after it crashed into a field in the village.
The Mig-29 jet pilot managed to safely eject before the accident and has been rescued by a helicopter, said the Indian Air Force.
"On 08 May 20, at 10:45 am, one Mig-29 aircraft airborne on a training mission from an Air Force base near Jalandhar met with an accident. The aircraft had developed a technical snag and the pilot ejected safely as he was unable to control the aircraft. The pilot has been rescued by a helicopter," a statement issued by IAF said.
"A Court of Inquiry has been ordered to investigate the cause of accident," the statement added.

Thursday, May 7, 2020

VishakhaPatnam Luckdown 3.0 Cause To seriouse Condition To Opening The company

विशाखापट्टनम: लॉकडाउन 3.0 में ढील के बाद खुली थी फैक्ट्री, 33% स्टाफ के साथ शुरू होना था काम

विशाखापट्टनम की जिस फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, उसे लॉकडाउन में मिली ढील के बाद खोला जा रहा था. यहां करीब 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम शुरू किया जा रहा था.

विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से हड़कंप, रेस्क्यू का काम जारी(AP)विशाखापट्टनम में गैस लीक होने से हड़कंप, रेस्क्यू का काम जारी(AP)

  • विशाखापट्टनम की फैक्ट्री में गैस रिसाव
  • लॉकडाउन में मिली छूट के बाद खुली थी
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में गैस रिसाव हो गया. इस घटना में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सौ से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ तब फैक्ट्री के आस-पास करीब 2000 लोग थे, जिन्हें अब निकाला जा चुका है. बता दें कि ये फैक्ट्री लॉकडाउन 3.0 में मिली छूट के तहत दोबारा शुरू हुई थी, जिसमें 33 फीसदी स्टाफ को एकत्रित किया गया था.
आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी में हुई गैस लीक के बारे में एनडीआरएफ के डीजी एस एन प्रधान ने कहा कि फैक्ट्री में स्टाइरीन गैस लीक हुई है, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. ये फैक्ट्री लॉकडाउन के बाद खुली थी और उसी रिस्टार्ट करने के क्रम में ये लीकेज की दिक्कत सामने आई है.
एनडीआरएफ के डीजी ने कहा कि तड़के करीब ढाई बजे गैस लीकेज की घटना शुरू हुई थी, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन वहां पहुंचा और एक घंटे के भीतर ही NDRF की टीम पहुंच गई थी. अभी तक 1500 से अधिक लोगों को निकाला जा चुका है.
बता दें कि 3 मई को लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हुई तो देश के अलग-अलग हिस्सों को जोन में बांट दिया गया. विशाखापट्टनम ऑरेंज जोन में आया था, इसलिए यहां 33 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने की इजाजत मिल गई थी.

हादसे के बाद फैक्ट्री के आसपास के 5 गांवों को अभी तक खाली करवाया जा चुका है, इसके अलावा सैकड़ों लोगों को अस्पताल में ले जाया गया है.


सुबह दस बजे तक गैस रिसाव खत्म हो गया था, लेकिन अभी भी गांव में लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंख में जलन जैसी शिकायतें आ रही हैं. इस हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री जगन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए हैं, वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए की आपात बैठक बुलाई है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं और हालात का जायजा लिया जा रहा है.